उत्तर प्रदेश में प्रयोग की जाने वाली सभी भाषा बोलियों को एक मंच पर लाने का प्रयत्न करना व सभा की गतिविधियों के संचालन हेतु दान स्वरूप धन व चल, अचल संपत्ति अर्जित करना। विभिन्न सरकारी साहित्यिक संस्थानों से साहित्यकारों को जोड़ना व उनकी योजनाओं को साहित्यकारों तक पहुंचाने के लिए सेतु का कार्य करना | गणतंत्रदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष एक झांकी साहित्यकारो को समर्पित कराने का प्रयत्न करना व स्वतंत्रता तथा गणतंत्र दिवस पर कविसम्मेलनों का आयोजन राजभवन सहित प्रत्येक जिले में आयोजित करने हेतु समन्वय का कार्य करना।